कोरोना वायरस के जैसी संक्रमण महामारी से एक ओर जहां संपूर्ण विश्व के साथ-साथ भारत में भी तेजी के साथ फैल रहा, जिसकी रोक थाम के प्रधानमंत्री मोदी जी के आवाहन पर पहले 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की गई। जिसके बाद लॉक डाउन को पुनः 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की गई। जिससे COVID - 19 का प्रकोप बढ़ने से रोका जा सके। लॉक डाउन से हो रही परेशानी से किसी को समस्या न हो ऐसे में व्यवसायी अजय तिवारी ने गरीबों की सेवा के लिए बीड़ा उठाया है। श्री तिवारी द्वारा अब तक लंभुआ विधानसभा के मल्हीपुर, तमरसेपुर, मधुपुरी, समेत दर्जनों गांवों में मास्क और साबुन के साथ-साथ सेनेटाइज का भी कार्य कराया जा रहा है। जिसके क्रम में अजय तिवारी के प्रतिनिधि के तौर पर छोटे भाई विशाल तिवारी द्वारा एसडीएम लंभुआ विधेश कुमार को 500 मास्क के साथ, 140 साबुन दिया गया, जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। मौके पर विपिन तिवारी, राजन सिंह, विपिन उपाध्याय योगेंद्र तिवारी, विवेक सिंह, राजू पंडित अवनीश चतुर्वेदी , सुरेश चतुर्वेदी समेत कई लोग सहयोग कर रहे हैं।