निर्भया के दोषियों की फांसी टलने से देश की जनता में नाराजगी है...निर्भया की मां जो ७ साल से अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए भटक रही है...उनका दुख सभी महसूस कर रहे हैं...लेकिन दरिंदे कानूनी दांवपेच के चलते बच रहे हैं...दुखद तो यह है कि दोषियों के वकील एपी सिंह ने निर्भया की मां को ये खुली चुनौती दे डाली है कि इन दरिंदों को अनंतकाल तक फांसी नहीं होगी...इसलिए लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं..अब इन दरिंदों की फांसी टलने से खफा होने वालों की कड़ी में किन्नर भी जुड़ गए हैं..