फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मूंधनपर गांव निवासी सीताराम के घर पर बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे सेंध लगाकर अंदर घुसे और घर में रखा सामान व जेवरात सहित लाखों का माल पार कर दिया।जब भोर पहर गृह स्वामी लघु शंका के लिए उठा तो उसे चोरों कि आहट हुई,घर के अंदर दरवाजा खोल कर देखा तो सारा सामान चला जा चुका था। घर के अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा था। गृह स्वामी ने अपने घर के लोगो को जगाया, और डायल 112 को सूचना देने के बाद ओम घाट भिटौरा चौकी पुलिस को सूचना दी,मौके पर पहुंची संयुक्त टीम ने घर में हुई चोरी की बारीकी से जांच पडताल किया।पीडित ने पुलिस को बताया कि चोरों ने सामान के साथ डेढ़ लाख रुपए के जेवरात सहित ढाई लाख रुपए का माल चुरा ले गए, चोरी का कुछ सामान गाव से आधा किलो मीटर दूर एक खेत में पड़ा हुआ मिला। भुक्तभोगी ने चोरी की तहरीर थाने में दी है।