खैर गोमत चौराहे पर बीती देर रात में अज्ञात चोरों ने ऑटो पार्ट्स दुकान में लाखों रुपए का सामान चोरी किया

Bulletin 2021-01-02

Views 18

खैर कोतवाली के सोफा पुलिस चौकी के नाक के नीचे दिया चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम जहां खड़ी होती पुलिस उससे मात्र 100 मीटर की दूरी पर देर रात चोरों ने दुकानदार की दुकान की छत काटकर दुकान के अंदर छत से दाखिल हुए और दुकान में रखा समान में से ढाई लाख रुपये का सामान चोरी करके चोर अपने साथ ले गए पीड़ित ने जब सुबह जाकर शटर का ताला खोल दुकान पर पहुंचा तो दुकान में हुई चोरी को देखकर भौचक्का रह गया जिसके बाद पीड़ित दुकानदार ने आनन-फानन में दुकान में हुई इस चोरी की वारदात की सूचना इलाका पुलिस को 100 नंबर पर दी गई जिसके बाद चोरी की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस और सो नंबर पुलिस मौके वारदात पर पहुंच गई जिसके बाद दुकान में हुई चोरी की जांच पड़ताल शुरू कर तफ्तीश में जुट गई। दरअसल अलीगढ़ की खैर तहसील क्षेत्र के गांव मानपुर खुर्द का रहने वाला देवेंद्र कुमार कुशवाहा ने अलीगढ़ पलवल हाईवे के बीच बने गोमत चौराहे के पास आर्यव्रत बैंक के सामने परचून की एक दुकान किराए पर ले रखी थी इसी दुकान से दिन रात मेहनत करके देवेंद्र कुमार अपना और अपने परिजनों का पालन पोषण करता है!

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS