इंदौर में देर रात अरविंदो हॉस्पिटल से एक कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ ने भागने की कोशिश करी। बाहर निकलते ही तैनात रैपिड रेस्पॉन्स टीम ने मरीज़ को पकड़ा और उसे बांधकर अंदर वापस ले गए। फ़िलहाल मरीज़ को फिरसे भर्ती किया गया है और कोई कार्यवाही नहीं की गई है। बता दें की पहले भी अस्पताल से दो लोग भागे थे जिसके बाद उनहोने अपने इलाके में जाकर संक्रमण फैलाया। इंदौर में अभी तक 544 कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आ चुके हैं।