जाबांज पुलिस कर्मियों ने चोरों को दबोचा। इन्दिरानगर सेक्टर 19में हुई झड़प। चोरों और पुलिस के बीच झड़प का सीसीटीवी वायरल। पुलिस पर बाइक चढ़ा कर भागने की चोर कर रहें थें कोशिश। पोलीगोन बाइक पर तैनात कॉन्स्टेबल अनुराग पाण्डेय और नितेश सरोज ने दिखाया आदम सहस। कटर से हमला कर भागना चाह रहें थें चोर। गाज़ीपुर थाने पर तैनात सिपाहियों ने दिखाया साहस।