मैनपुरी जनपद में सीओ सिटी अभय नारायण राय ने रविवार को शहर की दूध डेयरी संचालक को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपना एक आदमी नियुक्त करें, और वह लोगों को घर पर जाकर दूध की सप्लाई करें। डेरी पर किसी को भी दूध ना लेने दें, लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों में सुरक्षित रहें।