Coronavirus continues to wreak havoc in Maharashtra. Despite the efforts of the central and state government, the corona infection in Maharashtra is not coming under control. According to the data released by the Maharashtra Health Ministry at eleven o'clock in the morning, 92 new cases have been reported in the state on Saturday. With this, there have been a total of 1666 cases of corona in the state. At the same time, 110 people have died from Corona.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर जारी है. केंद्र और राज्य सरकार की कोशिशों के बाद भी महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण काबू में नहीं आ रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या 1600 के पार पहुंच गई है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह साढ़े ग्यारह बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में शनिवार को 92 नए केस सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल 1666 केस हो गए हैं. वहीं, कोरोना से 110 लोगों की मौत हो चुकी है.
#Maharashtra #Coronavirus #Covid19