The state government has issued a new order amid increasing number of new corona cases in Maharashtra. In this, all theaters, auditoriums and offices have been instructed to run at 50 percent capacity by 31 March. There have been 25,833 new case records of Corona in 24 hours on Thursday in Maharashtra, the highest number of cases in a single day since the corona epidemic came out last year. The ever increasing corona virus cases in Punjab have increased the concern of the state government. To prevent the spread of the epidemic, the Punjab government has ordered the closure of schools and colleges, And big news of the day.
महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों की संख्या में हो रहे इजाफे के बीच राज्य सरकार ने नया आदेश जारी किया है. इसमें सभी थिएटर, ऑडिटोरियम और ऑफिसेस को 31 मार्च तक 50 प्रतिशत क्षमता से ही चलाने के निर्देश दिए गए हैं. महाराष्ट्र में गुरुवार को 24 घंटों में कोरोना के 25,833 नए केस रिकॉर्ड हुए हैं, पिछले साल कोरोना महामारी के सामने आने के बाद एक दिन में ये केसों की सर्वाधिक संख्या है. पंजाब में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. महामारी के प्रसार को रोकने के लिए पंजाब सरकार न स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया गया है, और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi