Corona-orgy is taking place in the country, the number of corona infects is increasing every day. Corona appears to be uncontrollable in many states including Maharashtra and Delhi. Now essentials such as beds, oxygen are getting scarred in hospitals. In view of the worsening situation of Corona in the country, state governments have implemented weekend lockdown, night curfew and other restrictions in their states.
देश में कोरोना तांडव मचा रहा है, कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोजाना रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है. अब अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन जैसी जरूरी चीजों की किल्लत होने लगी है.देश में कोरोना के बद से बदतर होते हालात को देखते हुए राज्य सरकारों ने अपने अपने राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू और अन्य पाबंदियां लागू कर रखी है.
#Coronavirus #Covid19