शामली: जल निगम कर्मचारियों की लापरवाही से लाखों का सामान जलकर राख

Bulletin 2020-04-10

Views 2

शामली। आदर्शमंडी क्षेत्र के मोहल्ला रेलपार स्थित अधिशासी अभियंता अस्थाई जल निगम के कार्यालय में कर्मचारियों की लापरवाही से हुए शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। शुक्रवार सवेरे आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक कार्यालय में रखे सरकारी दस्तावेज, फर्नीचर सहित इलैक्ट्रीशियन का सामान जलकर खाक हो चुका था। कार्यालय में तैनात कर्मचारियों द्वारा बिद्युत उपकरण बंद नही किए गए थे, जो आग लगने का कारण बताया गया है। आदर्शमंडी क्षेत्र के मौहल्ला रेलपार गली नंबर पांच स्थित अधिशासी अभियंता अस्थाई जल निगम का कार्यालय स्थित है। बताया जाता है कि शुक्रवार सवेरे अचानक कार्यालय से धुआ निकलता हुआ दिखाई दिया तो मकान मालिक ने मामले की सूचना अधिशासी अभियंता के जेई को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिशासी अभियंता आरके जैन ने मामले की जानकारी दमकल विभाग के अधिकारियों को दी। दमकल विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने घंटों मशक्कत करने के बाद किसी आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार्यालय में रखे सरकारी दस्तावेज, फर्नीचर, कम्प्यूटर सहित इलैक्ट्रीशियन का सामान जलकर खाक हो चुका था। अधिशासी अभियंता आरके जैन ने बताया कि कार्यालय में शासन के कार्यो की समीक्षा करने के लिए कम्प्यूटर वर्क किया जा रहा था, लेकिन देर रात्रि शार्ट सर्किट से आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से दस्तावेज, फर्नीचर सहित काफी सामान को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि सवेरे से ही कार्यालय में आग लग रही थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS