16 दिसंबर, 2012 को दिल्ली में हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड ( Nirbhaya Gangrape Case ) के दोषी मुकेश ( Mukesh ) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) में सुनवाई पूरी हो चुकी है। कोर्ट अब बुधवार को इस पर अपना फैसला सुनाएगा। इस याचिका मे राष्ट्रपति के दया याचिका खारिज करने के आदेश को चुनौती दी गई है, साथ ही डेथ वारंट एक फरवरी के डेथ वारंट पर भी रोक लगाने की मांग की गई है। दोनों ही मामलों में बुधवार को फैसला होगा। मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान फांसी की सजा पाए दोषी मुकेश की ओर से पेश वकील ने सनसनीखेज दावा किया कि मुकेश साथ तिहाड़ जेल में शारीरिक शोषण हुआ है। वकील ने यह भी दावा किया कि जेल में मुकेश की पिटाई भी की गई। सुप्रीम कोर्ट में मुकेश के लिए राहत की गुजारिश करते हुए यह भी कहा कि गुनाह से नफरत करें, गुनहगार से नहीं।