China corona virus : कोरोना वायरस की भारत में दस्तक

Patrika 2020-04-11

Views 20

तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस(Corona Virus) से पूरी दुनिया में खौफ है। भारत में भी इस वायरस की दस्तक हो गई है। मुंबई(Mumbai) में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध सामने आए हैं। इन दोनों संदिग्धों के आने से दहशत और फैल गई है। दोनों को फिलहाल कस्तूरबा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनकी जांच चल रही है। हालांकि भारत ने चीन से लौटने वालों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है जिसमें सतर्कता बरतने के कुछ सुझाव दिए गए हैं। इसी के साथ चीन(China) में भारतीय दूतावास पर गणतंत्र दिवस के आयोजन को भी रद्द कर दिया गया है। आपको बता दें चीन में इस वायरस की वजह से 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 830 लोग संक्रमित हैं। वहां वुहान(Wuhan) समेत 9 शहरों को बंद कर दिया गया है। वुहान में 700 से ज्यादा भारतीय स्टूडेंट पढ़ाई करते हैं। चीन में दावा किया जा रहा है कि चमगादड़ और सांपों से यह वायरस इंसानों में फैला है। वुहान में चमगादड़ का सूप लोगों में काफी प्रिय है। चीन में हुबेई प्रांत के पांच शहरों वुहान, हुगांग, एझाओ, झिजियांग और क्विनजिआंग शहरों में सार्वजनिक परिवहन का संचालन बंद कर दिया ताकि वायरस के फैलने पर रोक लगाई जा सके। चिंता की बात यह है कि यह वायरस चीन से निकलकर दुनियाभर में फैलने लगा है। हालांकि, कोरोना वायरस इंसानों में कहां से आया, अंतिम रूप से अब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है। हां, इसे लेकर अलग-अलग तरह के दावे जरूर किए जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय मीडिया की खबरों में दावा किया जा रहा है कि पिछले वर्ष के आखिरी महीनों में चीन के मध्यवर्ती शहर वुहान स्थित पशु बाजार से करॉना वायरस की उत्पत्ति हुई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS