जसवंतनगर में लॉक डाउन में परेशान लोगो की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी लंच बॉक्स व राशन समिग्री भी वितरित की। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में किए गए लॉकडाउन से परेशान लोगों की मदद के लिए जसवंतनगर के मोहल्ला रेलमंडी निवासी भाजपा जिला मंत्री व नवनियुक्त नगर पालिका सभासद राजकमल यादव सहित जिला उपाध्यक्ष ओ बी सी मोर्चा अजय बिंदु यादव आदि समाजसेवी आगे आकर मदद कर रहे हैं। समाजसेवी नवनियुक्त सभासद राजकमल यादव ने बताया कि नगर क्षेत्र के 101 गरीब परिवारों को आटा, चावल, दाल, नमक, आलू, प्याज, गरम मसाला व तेल आदि वितरण जा रहा है। उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की है कि इस महामारी के संकट से जूझते गरीबों का सहयोग करें। उन्होंने स्थानीय रेलवे स्टेशन के नजदीक रहने वाले गरीब परिवार के पास जब खाने को कुछ नहीं था तो इससे पहले भी तुरंत आटा, चावल, तेल, मसाला खरीदकर उसके घर जाकर दिया व लोगों को भी खाने-पीने की व्यवस्था कराई। इस अवसर पर अध्यक्ष युवा मोर्चा श्रेयश मिश्रा, उमेश शाक्य, सौरभ शाक्य, अन्कुल कुमार, गौरव यादव, कुनाल शर्मा व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।