इंदौर में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान के बावजूद इंदौर में कुछ लोगों ने दीप नहीं जलाए, उनकी गलती के कारण इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है। हालांकि तेलंगाना के उदाहरण देते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि ये भाजपा के प्रधानमंत्री का आह्वान नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री का आह्वान था जिस पर देशभर में अधिकांश लोगों ने दिए जलाए थे। विजयवर्गीय ने कहा कि देश जिस दिशा में चल रहा है उस दिशा में चले, कुछ लोगों की गलती की सजा दूसरे भी भुगतने को मजबूर हो रहे है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने दीप नहीं जलाए, जो लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे वे खुद तो सजा भुगतेंगे ही, उनके साथ समाज भी सजा भुगत रहा है।