कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा की, उन्होंने कहा कि प्रशासन अपने स्तर पर अच्छा काम कर रहा है, लेकिन समस्या भी बड़ी है। हमने कुछ कमियां उन्हे बताई हैं। उन पर काम किया जाएगा। वहीं प्रशासन की ओर से सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे किसी एक स्थान पर कोरोना से संबंधित Bulletin प्रसारित करने की कोशिश की जा रही है ताकि मीडिया को परेशानी न हो। वहीं उन्होंने मरकज की घटना को लेकर कहा कि यह गंभीर है, इस प्रकार का कृत्य करने की मैं निंदा करता हूं। मरकज के इंदौर आने की सूचना पर बोले कि 86 लोगों के इंदौर आने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। राशन को लेकर उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ तालमेल किया जा रहा है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोरोना संक्रमितों को प्रशासन के सामने आना चाहिए, ताकि उनका उपचार हो सके और संक्रमण न फैले।