इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। हर रोज टेस्ट हो रहे हैं। शहर के प्रत्येक इलाके में जिला प्रशासन के द्वारा नजर रखी जा रही है। कन्टेनमेंट एरिया में भी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट पर है। वहीं इंदौर की वायरोलॉजी के लैब की क्षमता बढ़ाई गई है। पहले जहां प्रतिदिन 40 सैपल्स की जांच की जाती थी तो वहीं अब इसे पांच गुना बढाकर 200 के करीब तक पहुंचाया गया है। यानि कि अब इंदौर से कोई भी सैंपल्स बाहर नहीं भेजा जा रहा है। इंदौर और भोपाल के मेडिकल बुलेटिन अलग - अलग आने पर डॉक्टर ज्योति बिंदल ने बताया है कि 13 संक्रमितों को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है, क्योकिं भोपाल AIIMS से 40 सैंपल्स पॉजिटिव निकले हैं, लेकिन जांच करने पर पाया गया कि इंदौर से केवल 27 पॉजिटिव हैं। 13 संक्रमित अन्य जिलों से होने की बात डॉक्टर बिंदल ने कही है।