शामली: मुजफ्फरनगर 21 नामचीन होटलों को प्रशासन ने किया अधिग्रहण

Bulletin 2020-04-04

Views 15

शामली: मुज़फ्फरनगर कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। जिसको लेकर मुज़फ्फरनगर जिला प्रशासन द्वारा जनपद के 21 नामचीन होटलों का अधिग्रहण कर लिया है। जनपद में अगर कोरोना वायरस से सक्रंमित कोई मरीज पाया जाता है और उसके ईलाज के लिए जो मेडिकल की टीम लगेगी वो इन होटल में 14 दिन के लिए क्वारटाइन की जाएगी। जनपद के होटल रेडिएंट सेवन स्काई ओमेगा नटराज गुप्ता रिसोर्ट जैसे नामचीन होटलों को अधिग्रहत किया गया है। आपको बता दे कि जनपद मुज़फ्फरनगर में अब तक 36 कोरोना के संदिग्ध मरीज मिल चुके है जिनके सेम्पिल जांच को भेजे गए, जिनमे से 32 कोरोना संदिग्धों की सेम्पिल की जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई, अभी 4 की रिपोर्ट आना बाकी है। मुज़फ्फरनगर जनपद की सीमा सील होने के बाद लगभग डेढ़ से दो हजार आदमियों को क्वारटाइन किया जा चुका है। होटलों के अधिग्रहण के बारे में जानकारी देते हुए एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि जो हमारे जनपद में जो भी पॉजिटिव केस निकलता है। मरीज का उसके उपचार के लिए जो डॉक्टर्स की टीम लगती है वह टीम एक बार उपचार करने के बाद दोबारा उस मरीज के पास नहीं जा सकती है। उसके लिए हमने जो यहां सिटी के जो सारे होटल अक्यूआर किए हुए हैं। ताकि उनके डॉक्टर के साथ जो उनके मेडिकल नर्स उनको उपचार करने के बाद 14 दिन के लिए यहां पर क्वारटाइन कर सके 14 दिन क्वारटाइन करने के बाद ही वह दोबारा किसी मरीज को देख सकते हैं। उनको सिंगल सिंगल कमरे की व्यवस्था की गई है इसलिए हमने वार्ड बॉय हैं नर्सेज हैं और डॉक्टर के लिए हमने होटल अक्युआर किए हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS