मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना कोतवाली क्षेत्र के भैसाना बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड मिल में जर्जर अवस्था में पड़े वैक्यूम स्लाइजर 40 फीट ऊपर से गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे के दौरान मिल में काम कर रहे दो मजदूर लुकमान निवासी भैसाना और सत्यवान निवासी हाथरस की वैक्यूम स्लाइजर के नीचे दब जाने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और गुस्साए परिजनों को शांत किया। लेकिन मृतक के परिजनों ने शव को मिल में रखकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए धरने पर बैठ गए और मिल के जीएम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाने के साथ-साथ मुआवजा और मिल के खिलाफ मुकदमे की मांग करने लगे। पूरे मामले को लेकर मिल के लापरवाह अधिकारी मिल को छोड़कर मौके से फरार हो गए। दोनों ही मृतक कर्मचारियों के परिजनों ने मिल में हंगामा करने के साथ-साथ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।