शामली: मुजफ्फरनगर मिल में काम कर रहे दो मजदूरों की हादसे में मौत

Bulletin 2020-04-04

Views 14

मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना कोतवाली क्षेत्र के भैसाना बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड मिल में जर्जर अवस्था में पड़े वैक्यूम स्लाइजर 40 फीट ऊपर से गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे के दौरान मिल में काम कर रहे दो मजदूर लुकमान निवासी भैसाना और सत्यवान निवासी हाथरस की वैक्यूम स्लाइजर के नीचे दब जाने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और गुस्साए परिजनों को शांत किया। लेकिन मृतक के परिजनों ने शव को मिल में रखकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए धरने पर बैठ गए और मिल के जीएम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाने के साथ-साथ मुआवजा और मिल के खिलाफ मुकदमे की मांग करने लगे। पूरे मामले को लेकर मिल के लापरवाह अधिकारी मिल को छोड़कर मौके से फरार हो गए। दोनों ही मृतक कर्मचारियों के परिजनों ने मिल में हंगामा करने के साथ-साथ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS