Due to Coronavirus, the country is locked down till 14 April. During this time the operation of trains is completely closed. The railway windows at the stations are closed. But online booking of tickets sitting at home continues. The people of Purvanchal and Bihar have already made preparations to leave the house after the lockdown. The reserved bogies of some major trains running daily from Gorakhpur to Delhi and Mumbai have been filled till April 30.
कोरोना वायरस की वजह से देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है. इस दौरान ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद है. स्टेशनों पर रेलवे की खिड़कियां बंद हैं। लेकिन घर बैठे टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग जारी है। पूर्वांचल और बिहार के लोगों ने लॉकडाउन के बाद घर से निकलने की तैयारी पहले से ही सुनिश्चित कर ली है। गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए रोजाना चलने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनों की आरक्षित बोगियां 30 अप्रैल तक फुल हो चुकी हैं।
#IndianRailways #Lockdown #TicketBooking