एक तरफ पूरा देश कोरोनावायरस से लड़ने में एकजुटता दिखा रहा है। वहीं पूरे लॉक डाउन के चलते निजामुद्दीन से कई जमाती पूरे देश में फैल गए है। जिसको लेकर पूरा देश एक बार फिर अलर्ट है और उन सभी लोगों सभी का पता लगा रहा है जो लोग निजामुद्दीन में तबलीगी जमात मरकज में शामिल होकर लौटे हैं। उन की जांच की जा रही है और उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में सिवनी मालवा तहसील के शिवपुर ग्राम से भी एक युवक तबलीगी जमात से लौटा है जिसको लेकर पूरा सिवनी मालवा शासन प्रशासन अलर्ट हो गया है। उक्त युवक का परीक्षण किया गया है एवं जिला मुख्यालय से युवक का सैंपल लेने के लिए टीम आई हुई है। जिसका सैंपल जांच के लिए लिया जा रहा है एवं उसके पूरे परिवार को घर में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। बीएमओ कांति भास्कर ने बताया कलेक्टर के सख्त आदेश हैं। पूरे जिले में जो कोई भी तबलीगी जमात से लौटे हैं सबका अच्छे से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए, सब के सैंपल लिए जाएं एवं सबको कारंटाइंड और आइसोलेट किया जाए। वहीं युवक का कहना है कि मैं 10 मार्च को वापस आ गया था। मुझ में कोरोनावायरस के कोई लक्षण नहीं है। आपको बताते चलें की निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात के प्रकरण के बाद से पूरे देश एक बार और हाईलाइट हो गया है। शासन प्रशासन मुस्तैद है और जोर शोर से निजामुद्दीन से आए लोगों की जांच पड़ताल कर रहा है। आंकड़ों के मुताबिक पूरे मध्यप्रदेश में लगभग 107 लोग जमात में शामिल हुए थे और वापस लौटे हैं। उन्हें एक-एक करके चिन्हित कर उनके परिवार को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है एवं उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आइसोलेट भी किया जा रहा है।