इंदौर के टाटपट्टी बाखल में स्वास्थ्य वर्कर्स व निगम के अमले पर हुई पथराव की घटना पर पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने निंदा जताई है। उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे विश्व मे हमारे शहर व मानवता को कलंकित किया हैं जिससे मैं काफी दुखी हूँ। आप सभी लोगो से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि धर्म, जात-पात से ऊपर उठे और मानव कल्याण के लिए आज ईश्वर, खुदा, येशु, महावीर, गुरु साहिब के रूप में हमारे डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ,पुलिस प्रशासन, इंदौर नगर निगम की पूरी टीम और जिला प्रशासन काम कर रहे हैं जिन्होंने इतना बड़ा ख़तरा होने के बाबजूद खुद व अपने परिवार के बारे में न सोचकर आपके लिए विगत कई दिनों से सतत कार्यरत हैं। पटेल ने कहा कि इन देवदूतों का सहयोग कर इस विपदा की घड़ी में एकजुट होकर अपने व अपने परिवार के साथ देश की भी रक्षा करे। ऐसा करने पर हम कोरोना के खिलाफ जंग में निश्चित रूप से जीत हासिल करेंगे।