जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली और इस्लामपुर घसौली में ग्रामीणों ने राशन डीलरों पर घाटोली करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर एसडीएम कैराना और ग्राम पंचायत अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर राशन डीलरों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। शासन ने राशन डीलरों को पांच तारीख के बजाए एक तारीख को राशन बांटने के आदेश दे रखे है। बुधवार को क्षेत्र के गांव खंद्रावली निवासी राशन डीलर सतीश व कौशर पर ग्रामीणों ने घटतौली करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर जिस ग्रामीण का दस किलो ग्राम राशन उसे मात्र सात किलो ग्राम राशन दे रहे है। जबकि जिस ग्रामीण का राशन 15 किलो ग्राम है, उसे मात्र दस किलो ग्राम राशन दे रहे है। ग्रामीणों ने मामले की सूचना एसडीएम कैराना देवेंद्र कुमार को दी। सूचना पर एसडीएम व ग्राम पंचायत अधिकारी अरशद सैफी ने गांव में पहुंचकर राशन डीलरों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। वहीं क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली में भी ग्रामीणों ने राशन डीलर पर घटतौली करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। मामले में एसडीएम कैराना देवेंद्र कुमार का कहना है कि मौके पर पहुंचकर जांच की गई थी। जांच में एक व्यक्ति की पांच यूनिट थी, राशन डीलर के द्वारा उक्त व्यक्ति को मात्र बीस किलो ग्राम राशन दिया गया था। राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।