आगरा थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गांव उमरेठा में राशन डीलर की खुली बैठक में ग्रामीणों का हंगामा। डीलर के चयन को लेकर दो भागों में बैठे ग्रामीण, पूर्व प्रधान एवं वर्तमान प्रधान पक्ष राशन डीलर के चयन को लेकर आई आमने-सामने बवाल ग्रामीणों ने पंचायत सेक्रेटरी को बनाया बंधक, बवाल की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पंचायत सेक्रेटरी को कराया बंधक मुक्त थाने लेकर पहुंची वर्तमान एवं पूर्व प्रधान चल रहा है पूर्व से विवाद, नहीं बनी सहमति सूत्रों के मुताबिक सेक्रेटरी के साथ हुई मारपीट, कागजी रजिस्टर भी छीने कोरोना काल में बिना मास्क एवं नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे दर्जनों की संख्या में ग्रामीण, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल खंड विकास अधिकारी पिनाहट थाना बासौनी पहुंचे पुलिस मामले की जांच में जुटी।