The country is currently making every effort to stop the epidemic like corona virus. A 21-day lockdown has been imposed in the country to prevent community spread of the virus. Due to which people are locked in their homes. But in the meantime there are some people who are out of their homes and serving the country in times of crisis. Such as doctors, policemen and scavengers.
देश इस वक्त कोरोना वायरस जैसी महामारी को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है। जिसके चलते लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं। लेकिन इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो संकट की घड़ी में घरों से बाहर हैं और देश की सेवा कर रहे हैं। जैसे डॉक्टर, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी।
#Coronavirus #COVID-19 #VideoViral