पंजाब कांग्रेस में चल रही सियासी रस्साकस्सी के बीच आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नए कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू के बीच मुलाकात होगी। कहा जा रहा है कि ताजपोशी से पहले दोनों नेता एक दूसरे के साथ चाय पर चर्चा करेंगे। मुलाकात से पहले पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह सैनिकों के साथ मुलाकात कर गाने की धुन पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।