'कैप्टन विवाद' पर नवजोत सिंह सिद्धू बोले II Capt Amarinder is like father to Navjot Singh Sidhu

Hindustan Live 2018-12-03

Views 1.7K

पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह (Navjot singh sidhu) के ('राहुल गांधी मेरे कैप्टन हैं। उन्होंने मुझे पाकिस्तान भेजा। राहुल गांधी कैप्टन (अमरिंदर) के भी कैप्टन हैं।') वाले बयान के बाद मचे बवाल पर सफाई देते हुए कहा है कि आप गंदगी को सार्वजनिक रूप से नहीं धोते है। वह (पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह) पितातुल्य हैं। मैं उन्हें प्यार करता हूं और उनका सम्मान करता हूं। मैं इस मामले को खुद निपटा लूंगा। इससे पहले मुख्यमंत्री पर तंज कसने के बाद नवजोत अपने ही साथी मंत्रियों के निशान पर आ गए। बीते दिनों ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री सुखविंदर सिंह सरकारिया और खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने नवजोत का इस्तीफा मांगा था। अब लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने नवजोत से माफी मांगने के लिए कहा है।
https://www.livehindustan.com/national/story-navjot-singh-sidhu-says-capt-amarinder-singh-is-a-fatherly-figure-2295391.html

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS