Harsimrat Kaur attack navjot singh sidhu says he is a new agent of pakistan

Hindustan Live 2018-09-18

Views 704

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल नवजोत सिंह सिद्दू के पाकिस्तान जाने को लेकर लगातार उनपर हमलावर हैं। हरसिमरत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर नवजोत पर निशाना साधा है और उनपर देश के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। हरसिमरत ने कहा, जब नवजोत पाकिस्तान से वापस आए थे तो उन्हें काले झंडे दिखाए गए थे। लोग सिद्धू के बाजवा को गले लगाने को लेकर नाराज थे। बजाय इसके कि सिद्धू ऐसा करने पर देश की जनता से माफी मांगे उन्होंने लोगों के जज्बातों के साथ खेला। सिद्दू ने कहा कि जब बाजवा ने करतारपुर कॉरिडोर खोलने की बात कही, इस बात पर उन्होंने उसे गले लगाया। जब्कि पाकिस्तान की किसी भी सरकार ने अभी तक इसे खोलने के संबंध में कोई बात नहीं कही है।

https://www.livehindustan.com/national/story-harsimrat-kaur-attack-navjot-singh-sidhu-says-he-is-a-new-agent-of-pakistan-2179123.html

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS