विधानसभा चुनावों को लेकर पंजाब (Punjab Elections) में सियासी सरगर्मियां तेज हो चली हैं. शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सिसवान में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के आवास के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान, अकाली दल (Akali Dal) के नेताओं ने अमरिंदर सिंह सरकार पर 2017 के विधानसभा चुनाव के अपने वादों को पूरा करने में विफल रहने और कोरोना महामारी के दौरान घोटालों के आलावा और भी कई आरोप लगाए, साथ ही स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू (Balbir Singh Sidhu) को हटाने की मांग की. राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पंजाब पुलिस ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) को हिरासत में लिया है. प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया.