अमेठी: गंदगी से बढ़ रही संक्रमित बीमारियों की दस्तक से भयभीत हुए लोग

Bulletin 2020-03-31

Views 2

एक तरफ जहां कोरोना वायरस से हमारा देश बड़ी मजबूती से लड़ कर उस पर विजय पाने की जद्दोजहद में लगकर देशवासियों को खुद की, घर की व पास पड़ोस की साफ सफाई रखने का दिशा निर्देश जारी हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ यूपी के अमेठी के वार्ड नंबर 5 में गंदगी व कूड़े के अंबार से निकलने वाली दुर्गन्ध से मोहल्ले वालों में एक भयानक संक्रमण फैलने की आशंका होती दिख रही है। इस मामले में पालिका प्रशासन ना काम साबित होता नजर आ रहा है। तेज धूप व भयानक गर्मी में अब संक्रमित बिमारियों की दस्तक से लोगों में भय व्याप्त हो रहा है। ग्रामीण व इंडस्ट्रियल एरिया में अपार गन्दगी के चलते जहां संक्रमित बिमारियों ने अपने पांव पसारने शुरु कर दिए हैं। जिसके चलते मलेरिया व डायरिया की बीमारी लोगों के ऊपर मंडराने लगी है। इस वार्ड में मौजूद कूड़े कचरे की सफाई न होने से मंडरा रहे संक्रमण बीमारी के खतरे से लोग भयभीत है। अमेठी नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच की तो चौक से चन्द कदम दूरी पर कूडे का अम्बार लगा है। बदबू आ रही है वही गाय मरी है। कौए नोच नोच कर खा रहे है कोई देखने वाला नही है। मोहल्ले के लोग परेशान हैं। अब देखना ये है कि नगर पंचायत प्रशासन कूड़े के ढेर को साफ करवाकर संक्रमण फैलने को रोकने में कितना कारगर साबित होता है या संक्रमण को फैलाकर कोरोना जैसी महामारी के साथ अमेठी वासियों को संक्रमण की एक और सौगात मिलेगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS