शाहजहांपुरः नालों की सफाई न होने से ग्रामीण परेशान, गंदगी से लोग पड़ रहे बीमार

Bulletin 2020-03-16

Views 3

शाहजहांपुर में शासन प्रशासन के लाख दावों के बीच परौर में सफाई व्यवस्था की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। नगर निगम हो या गांव कस्बे का एरिया, हर तरफ गंदगी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। नाले की सफाई न होने के कारण पनपते मच्छर की सफाई को लेकर जनता तो काफी हद तक जागरूक भी दिखती है, लेकिन सरकारी महकमों के कान में जू नही रेंग रही है। लोगों का आरोप है कि एक सामान्य सी बरसात पर भी नाले का पानी सड़क पर और लोगों के मकानों में घुस रहा है। जहां पर ग्रामीणों का कहना है कि कई वर्ष पहले परौर कलान मार्ग के समीप नाला बनवाया गया था जिसमें दोनों तरफ से मिट्टी व कूड़ा कचरा भरा हुआ है गांव के लोगों का कहना है कि जब हम सफाई कर्मचारी के पास जाते हैं तो आते तो हैं लेकिन इधर उधर फावड़ा मार कर वापस लौट जाते हैं इसी नाले के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा भी स्थित है गांव के लोगों का कहना है कि नाले का पानी घरों में घुस जाता है जिससे सब को काफी परेशानी होती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS