सुल्तानपुर. कोरोना वायरस के दौरान लाकडाउन से समाज का एक तबका दाने को तरस रहा। जानवर हैं जो भूख से बिल-बिला रहे। इस परिस्थति मे डीएम सी. इंदुमति ने अति सराहनीय कदम उठाया। डीएम आज लाव-लश्कर के साथ सब्जी मंडी पहुंची वहां खुली आवश्यक सामग्री की दुकान से ब्रेड, बिस्किट, केला पानी की बोतले खरीदी। उसके बाद छुट्टा जानवरो की तलाश में निकल पड़ी। शहर भर मे एक-एक पशुओं के पास जाकर खाद्य सामग्री खिलाई। गभड़िया पुल होते हुए अमहट, मेन मंडी तक गई। वहां मौजूद सैकड़ो पशुओं को गोआश्रय स्थल पहुंचाने का निर्देश दिया। शालीमार मैरिज लान में सैकड़ो यात्रियों से मिलकर सोशल डिस्टेंस को ध्यान रखने को कहा। समाज सेवी पप्पू रिजवान ने खाने पीने व रहने की व्यवस्था कराई।