लॉक डाउन के चलते शहर के जालौन चौराहे के समीप स्थित जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने राहगीरों को लंच पैकेट वितरित करते हुए फलों का वितरण भी किया। इस दौरान उन्होंने अन्य प्रदेशों से लौटकर आए हुए लोगों को भोजन वितरित किया। वहीं समाजसेवी एवं देव होटल के संचालक भूपेंद्र सिंह कुशवाहा ने एक सैकड़ा से अधिक लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि अब वह प्रतिदिन अपने होटल पर राहगीरों के लिए भोजन की व्यवस्था करेंगे और हो सके तो उन्हें रोका भी जाएगा। दीपू सिंह ने बताया कि रविवार को उन्होंने 2 कुंटल आटे का खाना बनवाया और उसे गरीबों को वितरित किया। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजवीर यादव ने भी गांव में जाकर गरीबों को सब्जी व राशन उपलब्ध कराया।