कोरोना वायरस के चलते हर जगह डर का माहौल बना हुआ है। देशभर में लॉक डाउन लगा हुआ है। वही आज शामगढ़ तहसील के असावती निवासी 17 व वारनी के 6 व गुना जिले 2 युवक को जोधपुर में काम कर रहे थे जो बुधवार शाम को असावती आए। सतर्कता को देखते हुए गांव के जागरूक युवाओं ने डॉक्टर को जानकारी दी जिसके बाद गुरुवार ग्राम पंचायत असावती में सुबह 10:30 बजे टीम द्वारा 25 लोगों को चेकअप किया गया। हालाकि किसी में इस प्रकार के लक्षण नहीं पाए गए। डॉक्टरों ने सभी को 14 दिन तक घर में रहने की हिदायत दी। साथ ही सभी को मास्क हर घंटे में हाथ धोने सतर्कता बरतने की जानकारी दी गई।