मंदसौर। शनिवार को मंदसौर ज़िले में 16 ओर कोरोना पोज़िटिव मरीज़ अभी तक मिले हे। रतलाम लेब से 7 पोज़िटिव, ज़िला लेब से 5 पोज़िटिव, 3 इंदौर लेब सहित अन्य की पोजिटिव रिपोर्ट मिली हे। जानकारी के अनुसार पोज़िटिव में चार पिपलियामंडी, एक ग्राम खात्याखेड़ी, एक नीमच, एक ग्राम बोलिया गरोठ, एक ग्राम तरनौद सुवासरा, एक ग्राम बेहपुर जबकि मंदसौर में स्नेहनगर, अंशुल विहार, एक निज़ामपूरा, एक कीटयानी, एक लालघाटी रोड़ का पोज़िटिव हे। जबकि दो भानपुरा निवासी हे।