बाराबंकी में जनता कर्फ्यू को लेकर उत्तर प्रदेश भर में परिवहन विभाग की सरकारी व प्राइवेट बसों के संचालन पर रोक लगने पर वाहन स्वामियों ने सवारी ढोने का नायाब तरीका निकाला हैं। फतेहपुर सीओ द्वारा जाँच के लिए रोकने पर डीसीएम वाहन में तिरपाल से ढंककर ठूंसकर लगभग तीन दर्ज़न पुरुष, महिला व बच्चों सवारियों को दिल्ली से बहराईच ले जाने के खेल का पर्दाफाश हुआ। सीओ फतेहपुर ने सभी सवारियों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सीएचसी जहांगीराबाद भेजा। जनता कर्फ्यू को लेकर लॉक डाउन के चलते जनपद की सीमाओं को सील किया गया है(।