देर रात्रि को एसडीएम कैराना देश के सुप्रसिद्ध इस्लामिक धर्मगुरु मरहूम हजरत मौलाना इस्तकार उल हसन के बड़े पुत्र ईदगाह के मोहतमीम हजरत मौलाना नूरुल राशिद हसन के आवास पर पहुंचकर देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने सहयोग की अपील की है। एसडीएम कैराना ने हजरत मौलाना नूरुल राशिद हसन से अपील करते कहा कि कोरोना वायरस के भव्य प्रकोप को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य बनता है। कि वह एक स्थान पर एक से अधिक रूप में एकत्रित ना हो जिससे कोरोना वायरस एक दूसरे के माध्यम से न फैल सके। उन्होंने नमाज के दौरान कोरोना वायरस पर गंभीरता के साथ रोक थाम के लिए सावधानियां बरतने की अपील की है। इस दौरान हजरत मौलाना नूरुल राशिद हसन ने भी सीओ व एसडीएम को सहयोग करने व मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी गंभीर कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान एसडीएम कैराना सीओ कैराना सहित थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह सहित पुलिस बल तैनात रहा।