Corona virus infection is spreading rapidly in India. Every day the number of people infected with Corona is increasing. Meanwhile, the Indian Army has extended the holiday of the soldiers already on leave till April 15. The Army has issued these guidelines after a soldier was found corona virus positive in Ladakh.
कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में तेजी से फैल रहा है. हर दिन कोरोना के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीच भारतीय सेना ने पहले से छुट्टी पर गए जवानों की छुट्टियां 15 अप्रैल तक बढ़ा दी है. लद्दाख में एक जवान के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद सेना ने ये दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
#Coronavirus #IndianArmy #Advisory