Corona infection is continuously increasing in the country. In this moment, the Indian Army has now come forward in defense of the countrymen. Deputy Chief of Integrated Defense Staff (Medical) Lt Gen Madhuri Kanitkar said that the armed forces are together at the time of this epidemic. We call it co-jeet, because we have to win this war. The army is busy in bringing cryogenic containers from abroad by building a hospital. Deputy Chief of Integrated Defense Staff (Medical) Lt Gen Madhuri Kanitkar said that the Army has given 14 railway coaches. He said that three Armed Forces Headquarters at Logistic Point are acting as a synergy force.
देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इस सकंट की घड़ी में अब भारतीय सेना देशवासियों के बचाव में आगे आई है।एकीकृत रक्षा स्टाफ (मेडिकल) की उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानितकर ने कहा कि इस महामारी के समय सशस्त्र बल एक साथ हैं। हम इसे co-jeet कहते हैं, क्योंकि हमें यह युद्ध हर हाल में जीतना है। सेना अस्पताल बनाने लेकर विदेश से क्रायोजेनिक कंटेनर लाने में जुटी है। एकीकृत रक्षा स्टाफ (मेडिकल) की उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानितकर ने बताया कि सेना ने 14 रेलवे कोच दिए हैं। उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक प्वाइंट पर तीन सशस्त्र बल मुख्यालय एक तालमेल बल के रूप में कार्य कर रहे हैं।
#Coronavirus #IndianArmy #Lt Gen Madhuri Kanitkar