Coronavirus India Update: Bed and Oxygen shortage from Maharashtra to Bihar outraged. The country is currently struggling with such a wave of Corona virus, whose end is not seen anywhere. In such a situation, the health system of the country has been exposed, everywhere is in a state of disrepair.
देश इस वक्त कोरोना वायरस की ऐसी लहर से जूझ रहा है, जिसका कोई अंत नज़दीक नहीं दिख रहा है. ऐसी स्थिति में देश के स्वास्थ्य तंत्र की पोल खुल गई है, हर जगह बदहाली है. एक तरफ ऐसी बदइंतज़ामी है, जिससे लोगों में संक्रमण का खतरा है, अगर संक्रमित हो गए तो दूसरी बदइंतज़ामी से आप बच नहीं पाएंगे.
#Coronavirus #Maharashtra #Bihar