Whenever there is a crisis on the country, the army has come to the forefront and has played an effective role in getting rid of every crisis. Today, when the country has a serious challenge to overcome the coronation of corona virus, the army is again deployed on the front. The Indian Army has launched 'Operation Namaste' against Corona.
देश पर जब-जब भी संकट आया है, सेना ने सबसे आगे आकर मोर्चा संभाला है और हर संकट से मुक्ति दिलाने में अपनी प्रभावी भूमिका निभाई है। आज जब देश के सामने कोरोना वायरस के महा-संकट से पार पाने की गंभीर चुनौती है तो आर्मी फिर से मोर्चे पर तैनात हो गई है। भारतीय सेना ने कोरोना के खिलाफ 'ऑपरेशन नमस्ते' छेड़ दिया है।
#Coronavirus #Covid19 #IndianArmy