Nirbhaya finally got justice after 7 years. All the four convicts of Nirbhaya were hanged in the hanging house of Tihar Jail at exactly 5.30 am on Friday. The four convicts of Nirbhaya, Vinay, Akshay, Mukesh and Pawan Gupta were hanged together. Just before the hanging, the four convicts spent the last time in restlessness. Know how the last night of the culprits and what was their last wish.
आखिरकार निर्भया को 7 साल बाद इंसाफ मिल ही गया. तिहाड़ जेल के फांसी घर में शुक्रवार सुबह ठीक 5.30 बजे निर्भया के चारों दोषियों को फांसी दी गई. निर्भया के चारों दोषियों विनय, अक्षय, मुकेश और पवन गुप्ता को एक साथ फांसी के फंदे पर लटकाया गया. फांसी से ऐन वक्त पहले चारों दोषियों ने बेचैनी में आखिरी वक्त गुजारे. जानिए कैसी रही दोषियों की अंतिम रात और उनकी क्या रही आखिरी इच्छा.
#NirbhayaCase #LastNight #oneindiahindi