आगरा के बिचपुरी ब्लॉक के धनौली मोड़ स्थित रविदास गैस गोदाम के पास तकरीबन दो दर्जन बच्चे सर्दी जुकाम से पीड़ित हैं। इस संबंध में सोशल एक्टिविस्ट यामीन द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपकर बच्चों की जांच के सैंपल लिए जाने की प्रार्थना की है। जिला प्रशासन ने भी उपचार शुरू किए जाने का आश्वासन दिया है, वहीं इलाकाई लोगों में बच्चों की तबीयत खराब होने से हड़कंप मचा हुआ है।