मंदसौर जिले की शामगढ़ में कांग्रेस द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया का नगर के मुख्य चौराहे पर पुतले पर कालिख पोतकर पुतला जलाया गया। कांग्रेसियों का कहना था की ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के साथ गद्दारी करी है एवं उनके द्वारा कुछ विधायकों को भड़का कर दबाव बनाकर सरकार को गिराने का प्रयास किया जा रहा है। हम इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे और यह गद्दार है। इन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाकर कांग्रेस के साथ गद्दारी की है। इस बात को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला दहन किया गया और नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया। पुलिस द्वारा पुतले को आग लगाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस द्वारा बचाव को लेकर छीना झपटी होती रही, कांग्रेसी कार्यकर्ता द्वारा पुतले में आग लगाई।