आगरा -ताज के दीवाने हुए म्यांमार प्रेसिडेंट और उनकी पत्नी

Bulletin 2020-02-29

Views 10

आगरा -ताज की रूहानियत में खोए म्यांमार प्रेसिडेंट और उनकी पत्नी म्यांमार के राष्ट्रपति विन मिंट और उनकी पत्नी ने आगरा पहुंचकर ताजमहल का दीदार किया ताजमहल की खूबसूरती के कायल होते दिखाई दिए म्यांमार के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ताजमहल की विजिटर्स डायरी में उन्होंने अपने अनुभवों को भी साझा किया।मोहब्बत की नायाब निशानी ताज का दुनिया भर के हेरिटेज मॉन्यूमेंट में एक अलग ही रुतबा एक अलग ही महत्व है यही वजह है कि देश और दुनिया के सैलानी भारत में अपने भ्रमण के दौरान ताजमहल का दीदार करना अपनी प्राथमिकताओं में शामिल रखते हैं आम और खास सभी वर्ग के पर्यटक ताजमहल के आकर्षण से अनछुए नहीं रह पाते शनिवार को म्यांमार के राष्ट्रपति विन मिंट ने अपनी पत्नी के साथ ताज दीदार की अपनी हसरत पूरी की बता दें कि म्यांमार प्रेसिडेंट विन मिंट अपने चार दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत बे दोपहर 12:00 बजे ताजमहल पहुंचे जहां ताजमहल के भीतर म्यांमार की इस वीवीआइपी दंपत्ति ने 1 घंटे तक समय बिताया इस दौरान विन मिंट और उनकी पत्नी ताज की रूहानियत में खोए हुए नजर आए बता दें कि इस दौरान पर्यटकों के लिए ताजमहल में 2 घंटे के लिए प्रवेश बंद रखा गया ऐसा म्यांमार राष्ट्रपति की ताज विजिट को देखते हुए किया गया जो कि प्रोटोकॉल के तहत था गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपने परिवार के साथ भारत आने के दौरान ताज विजिट की थी शनिवार को म्यांमार प्रेसिडेंट ने ताजमहल में बिताए अपने खूबसूरत पलों को हमेशा के लिए यादगार बताया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS