सुल्तानपुर में गुरुवार तड़के हुई बारिश और ओलावृष्टि के 11 घंटो बाद ही शुक्रवार दोपहर को एक बार फिर मौसम ने करवट बदली। शहरी क्षेत्र को छोड़ ग्रामीण इलाको मे मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि फिर हुई। ये बात दीगर है के रात के मुकाबले ओलों की आकृति छोटी थी। वैसे बे मौसम हुई बारिश से किसानो का बुरा हाल हो गया है। किसान सर पर हाथ रख कर बैठ गया है। गेहूं, सरसो की फसल और आम के पेड़ मे लगे बौर टूट कर गिर गए हैं।