सुल्तानपुर: बारात में बवाल और फिर पुलिस के साए में अदा हुई शादी की रस्में

Bulletin 2020-02-14

Views 8

सुल्तानपुर के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर लपटा गांव में दोस्तपुर के खालिसपुर दुर्गा से बारात आई थी। जनवासे में बारात पहुंचने पर घरातियों ने उनका आदर सत्कार कर जलपान कराया। डीजे की धुन पर बाराती झूमते हुए जनवासे से द्वार पूजा के लिए निकलने ही वाले थे कि गांव के कुछ उपद्रवियों ने डीजे संचालक के साथ अभद्रता व मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते पूरी बारात में अफरा-तफरी मच गई। बवाल बढ़ता देख वाहन लेकर बारात आये चालक अपनी गाड़ी सुरक्षित लेकर भाग निकले। यहां तक की उपद्रवियों से बचने के लिए चालक ने दूल्हे की गाड़ी थाने में ले जाकर खड़ी कर दी। हालांकि पुलिस ने थाना प्रभारी रतन कुमार शर्मा के नेतृत्व में दोबारा लोगों को विवाह मण्डप तक पहुंचाने में सफल रही। पुलिस की मौजूदगी में लड़के के पिता कन्हैया लाल यादव ने सूझबूझ का परिचय देते हुए शेष बचे रिश्तेदारों व अन्य सहयोगियों के साथ द्वार पूजा व वैवाहिक रस्म अदा की। थानाध्यक्ष मोतिगरपुर रतन कुमार शर्मा अपने हमराही सिपाहियों अजीत यादव, राधेश्याम, चालक राघव सिंह व 112 डायल की दो गाड़ियों के साथ मौके पर काफी देर डटे रहे। ग्राम प्रधान जय प्रकाश यादव सहित कई संभ्रांतजन मामले को सुलझाने में लगे रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS