मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी कर भारी बारिश की चेतावनी दी है। इंदौर में 2 दिन पहले हुई भारी बारिश की वजह से बीते 100 साल का रिकॉर्ड टूट चुका है। इंदौर में 24 घंटे में साढ़े 12 इंच बारिश दर्ज की गई है। इतनी भारी बारिश के कारण मालवा निमाड़ के किसान परेशान नजर आ रहे हैं। किसानों की चिंता इस बात को लेकर है कि तेज बारिश और हवा की वजह से उनकी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। 2 दिन पहले हुई भारी बारिश के चलते भी इंदौर के आसपास के ग्रामीण इलाकों में किसानों की फसलें प्रभावित हो चुकी है। वही मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून के चलते इंदौर में भारी बारिश हुई थी, हालांकि अब इंदौर में हल्की बारिश की वजह से लोगों को राहत मिल सकती है, लेकिन मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक इंदौर में दो-तीन दिन बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा, हालाँकि इस बार भारी बारिश के बजाय हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बारिश के मद्देनजर किसानों की परेशानी को देखते हुए खेतों में पानी निकासी की व्यवस्था करने और नाइट्रोजन का छिड़काव करने का सुझाव भी दिया जा रहा है।