इटावा जनपद के महेवा क्षेत्र को जोड़ने वाली राजपूत बंगला सड़क पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान देता हुआ नजर नहीं आ रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 नवंबर तक सारे गड्ढों को भरने का निर्णय लिया था। लेकिन इटावा में इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है। सड़के पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो पड़ी। जिससे हादसों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान देता हुआ नजर नहीं आ रहा है।