भरथना में मृतक बच्चो की माँ अंतिम दर्शन भी नहीं कर सकी। मृतक अंकित व डोली के पिता श्याम सुंदर ने बताया कि वह इटावा में रिक्शा चला कर अपने 6 बच्चों का भरण पोषण करते थे। एक दिन पूर्व मेरी पत्नी विमला के पथरी होने के चलते अकसर उसकी तबियत खराब रहती थी, जिसका शुक्रवार को इटावा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में उसका पथरी का ऑपरेशन कराया था। घटना के समय मे अपनी पत्नी के साथ अस्पताल में था। घर पर बच्चे अकेले थे, न जाने कैसे यह घटना हो गई। बीते दिवस थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पछाय के समीप बुन्देल खंड एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान गांव के अंडरपास के लिए खोदे गए गड्ढे में बरसात के दौरान पानी भर गया था, जिसमे गिर कर मासूम भाई बहन की मौत हुई थी। बुन्देल खंड एक्सप्रेस वे की ओर से लागये जाने वाले संकेतक चिन्ह न होने से ग्रामीणों ने रोष व्याप्त करते हुए, वहां मौजूद प्रशाशनिक अधिकारियों से खोदे गए गढ्ढो के आस पास संकेतक चिन्ह लगाने की मांग की।